About us
आप सभी का स्वागत है TaditGyan.in पर, जो की हिंदी भाषा की एक बहुत ही पोपुलर तकनिकी , engineering education की वेबसाइट है.
ईश्वर की असीम कृपा एवं आप सभी के आशीर्वाद के फलस्वरूप मैं एक पेशेवर blogger हूं ब्लॉग लेखन एक धैर्यात्मक कार्य हैं ,अपने जीवन को अनुशासित करने की प्रेरणा मुझे उन सभी सीनियर ब्लॉगर व यूट्यूबर से मिली जिनका मैं हृदय से आभार प्रकट करूंगा
मेरा नाम रजनीश यादव है और मैं इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच से इंजीनियरिंग किया हूं
हिंदी में अच्छे कंटेंट की तलाश कर रहे उन पाठकों के लिए मै अच्छे से अच्छे contant मुहैया कराने में पुर्णतः प्रयासरत हूँ
इस ब्लॉग में व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर प्रयास किया गया है कि किसी भी टॉपिक को आम बोलचाल की भाषा में बताया जाए | इसलिए इस ब्लॉग में अंग्रेजी व हिंदी के भारी-भरकम शब्दों के प्रयोग से बचा गया है