AutoCAD Basic Course in Hindi pdf, circle command

 Circle (C - Enter)

विषय सूची(toc)

Auto cad में Circle कैसे बनाते है


Circle command के द्वारा Auto cad में circle बनाया जाता है
Auto cad में circle छः प्रकार से बनाया जाता है

  1. Circle Radius
  2.  Circle  Diameter  
  3.  Circle Two  Point 
  4.  Circle Three Point 
  5.  Circle  Tan Tan Radius
  6.  Circle  Tan Tan Tan 
Note :- चिन्ह ↲ का मतलब Enter key press करना है(alert-warning)

1. Circle Radius

 C ↲
Specify first point click and drag the mouse
give the radius value as like to 40↲


अगर आपको एक निश्चित त्रिज्या का वृत्त बनाना है तो
C↲
अब फर्स्ट पॉइंट क्लिक करें और माउस drag करें
फिर त्रिज्या का मान टाइप करके इंटर key प्रेस करें


 2. Circle Diameter

Specify first point click and drag the mouse
D↲ (For diameter)
give the diameter value 40↲


एक निश्चित ब्यास का वृत बनाने के लिए
C↲
कहीं पर first point क्लिक करें और माउस को drag करें 
फिर D ↲ (व्यास के लिए)
व्यास का मान टाइप करें जैसे 40↲


3. Circle Two Point

इस circle command के द्वारा दो बिंदुओं के मध्य circle बनाया जाता है
माना कि समानांतर में दो लाइन है और इन दो लाइनों के मध्य एक वृत्त बनाना है
Proses
C ↲
2P ↲
Specify first point click and drag the mouse
Specify second point click
पहले लाइन पर mouse से first point क्लिक करे फिर दूसरी लाइन पर second point क्लिक करें
 

4. Three point circle 

अगर हमको एक ऐसे वृत्त का रचना करना पड़े जो तीन बिन्दुओ से होकर जाये  , तो उसके लिए ऑटोकैड में three point circle command  का यूज करेंगे
एक बार निम्न चित्र पर गौर करें, इसमें तीनों बिंदुओं से होते हुए हमें एक वृत्त बनाना है


Process
C ↲
3p↲
Specify first point click
Specify second point click
Specify third point click
Three point circle 






5. Tan tan Radius

अगर हमें दो लाइनों को स्पर्श करती हुए एक निश्चित त्रिज्या का वृत्त बनाना पड़े तो इसके लिए tan tan radius command का प्रयोग करेगे
Process
C↲
TTR ↲
specify first point click of first line
Specify second point click of second line
Then give radius value 5
Tan tan Radius circle




6. Tan Tan Tan Circle

यदि हमें किसी त्रिभुज के अन्दर वृत्त बनाना है और शर्त यह भी है कि तीनो भुजाओ को वृत्त स्पर्श करे
इसके लिए हम tan tan circle command का use करेगे
Process 
Go to menu bar

Click on circle
Then open a folder of circle
Choose to tan tan tan
specify first point click
specify second point click
specify third point click
tan tan tan circle
tan tan tan circle 





अब आप  कहेगे कि tan tan tan circle और three point circle में क्या अंतर है तो गुरु आप अंतर खुद देखिये 
3 point circle                             tan tan tan circle 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.