AutoCAD Basic Course in Hindi pdf 1



 हम यह मान के चलते हैं कि आपके कंप्यूटर सिस्टम में ऑटोकैड पहले से इंस्टाल है अगर आपके पास AutoCAD सॉफ्टवेयर नहीं है या आप इंस्टाल नहीं कर पा रहे हैं तो  हमें अपनी समस्या  mail  करे..

  तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं.

विषय सूची(toc)

Line Command

(L- enter)


"Specify First point click and drag the mouse and second point click"


AutoCad में लाइन ड्रा करने के लिए कीबोर्ड से  L टाइप करें फिर Enter key press करें

नोट- space key, Autocad  में enter key  के तरह ही वर्क करता है यानी आप स्पेस बटन से भी enter कर सकते हैं

अब लाइन कमांड, लाइन ड्रा करने के लिए तैयार है कहीं पर भी माउस से first point क्लिक करें फिर माउस ड्रैग (खिसकाये) करें और सेकंड पॉइंट क्लिक करें
लाइन


आप चाहे तो टूल बार से भी लाइन कमांड सिलेक्ट करके लाइन ड्रा कर सकते हैं

एक निश्चित लंबाई की लाइन ड्रा करने के लिए  L Enter करें फिर first point  क्लिक करें और माउस ड्रैग करें
autocad

अब लाइन की लंबाई का माप (Ex=20) टाइप करके  enter या space key प्रेस करें


किसी भी Command को cancel करने के लिए Esc key press करे

Ortho Mode क्या है 


It is used to make a straight line

If you have ortho mode on then a straight line will be formed and if ortho mode is off then an angle line will be formed(alert-success)


ortho mode line

क्या आपने लाइन ड्रा करते समय यह नोटिस किया कि लाइन सीधा ड्रा नहीं हो रही है, बस इसी का इलाज है Ortho mode

यानी सीधी लाइन ड्रा करने के लिए अर्थो मोड को on करना पड़ेगा

Ortho mode को on/off करने के लिए फंक्शन key  F8  Pressकरें

NOTE-लैपटॉप में आर्थो मोड on /off करने के लिए Fn+F8 Press  करें(alert-warning)
 

Ortho mode ऑन होने के बाद आप जीरो डिग्री या 90 डिग्री पर ही लाइन खीच   सकते हैं

ऑर्थो मोड ऑन होने के बावजूद भी दो कॉर्नर को मिलाने पर तिरछी लाइन ड्रा हो सकती है  



Selection Method

AutoCAD में drawing को select कैसे करे 


इसे बताने की कोई जरूरत ही नहीं है कि किसी ड्राइंग को हम सिलेक्ट क्यों करेंगे
अब हम ये जानेगे की किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट  कैसे करे ....

किसी ड्राइंग को सिलेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से तीन मेथड का यूज किया जाता है

  1. Pick method
  2. Cross window method (Right to Left ,Green)
  3. Window method (Left to Right ,Blue)


Pick method


इस बिधि से Autocad में किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए माउस से उस ऑब्जेक्ट पर लेफ्ट क्लिक करते है


Cross window method (Right to Left ,Green)

Cross window method


इस मेथड से ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए ऑब्जेक्ट के right साइड में कही भी माउस से क्लिक करेंगे फिर माउस को left में ड्रैग करेंगे और second पॉइंट क्लिक करेंगे इस दौरान first पॉइंट तथा second point के बीच ग्रीन rectangle बनेगा | इस rectangle से object थोड़ा सा भी touch होगा तो   पूरा सेलेक्ट हो जायेगा 


Window method (Left to Right ,Blue)

Window method (Left to Right ,Blue)


window method ,Cross window method के ठीक बिपरीत वर्क करता है | इस method में माउस को right से left में drag करना पड़ता है | इस बिधि में ऑब्जेक्ट थोड़ा भी tuch होने पर select नहीं होगा ,object को select करने के लिए पूरा cover करना पड़ेगा जैसा की आप चित्र में देख रहे है

ऑटोकैड में object को सेलेक्ट करने के लिए और कई सारे मेथड है लेकिन अभी शुरुआत में बताना उचित नहीं रहेगा ,series के end तक आपको सब क्लियर हो जाएगा


AutoCAD  में object को Unselect कैसे करे


अगर हम किसी एक ड्राइंग को सेलेक्ट करते है  गलती से कोई और ड्राइंग सेलेक्ट हो जाये तो उसे unselect कैसे करेंगे

कीबोर्ड में shift key दबाये रखे और जिस भी object को unselect करना है उसे किसी भी मेथड से सेलेक्ट करे | अब वह ऑब्जेक्ट unselect जायेगा


Eras command

(E-Enter)

Select the object ↵

अर्थात
सबसे पहले E type करके enter key press करे

अब आप जिस ऑब्जेक्ट को eras करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे फिर ENTER key press करे


Second method

ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके डिलीट key press करे



Undo command


Ctrl+Z

एक स्टेप पीछे जाने के लिए


Redo  command


Ctrl+y

एक स्टेप आगे जाने के लिए


Zoom In/zoom out 

Mouse  के scroll बटन से Drowing को  zoom in /zoom out कर सकते है 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.