autocad-Copy,Rotate,Move ,Mirror ,trim, join etc command

विषय सूची(toc)
Copy Command 

Autocad में copy command का use कैसे करे


Co - Enter ↲   OR   CP Enter ↲
  Note-  arrow के इस  symbol ↲ का मतलब  enter key को press करना है(alert-warning)

Select the object ↲

Specify first point click and drag the mouse

Specify second point click

coy command in autocad


किसी भी object का copy बनाने के लिए कीबोर्ड से co या cp type करे तत्पश्चात् enter key press करे

अब उस object को सेलेक्ट करें जिसका copy बनाना है 

फिर mouse से कहीं भी first point क्लिक करें और माउस drag करें और second point क्लिक करें


Rotate Command

ऑटोकैड में किसी object को Rotate कैसे करेंगे


Ro 
⋙ Select the object ↲

 Specify base point click and drag the mouse ,

⋙ Give the angle value as like 40↲
ROTET


Autocad में किसी object को rotate करने के लिए --

Ro - Enter

Object को select करके Enter key press करे  

Rotation के केंद्र के लिए एक पॉइंट क्लिक करे और माउस drag करे

अब आप second पॉइंट क्लिक करे अथवा rotation angle का मान type करके Enter key press करे


Move Command

ऑटोकैड में किसी ड्रॉइंग को move कैसे करे


 M Enter 

 Select the object ↲

 Specify base point click and drag the mouse

 Specify second point click
MOVE



अगर हम ऑटोकैड में किसी ड्राइंग को मूव करना है चाहते है तो इसके लिए निम्न step flow करना पड़ेगा

कीबोर्ड से M type करके Enter /space key press करे

अपनी मर्जी से कही भी base पॉइंट क्लिक करे

माउस drag करके second point क्लिक करे




Mirror command

Autocad में drawing का mirror कैसे बनाये


⋙ Mi ↲

⋙ Select the object ↲

⋙ Specify first point click and drag the mouse

⋙ Specify second point click

⋙ Finally press the enter key
mirror autocad


Autocad में किसी ऑब्जेक्ट (ड्राइंग ) का mirror (दर्पण दृश्य ) बनाने के लिए निम्न step flow करे

Mi ↲ करे

जिस भी ड्राइंग का mirror बनाना है उसे select करके enter key press करे

अब कही पर भी first पॉइंट क्लिक करे ,mouse को drag करे सेकंड point click करे ,ध्यान रहे जो लाइन ड्रा हुई है वह ऑब्जेक्ट के लिए mirror का कार्य करेगी

जो लाइन ड्रा करते समय जो mirror बन रहा था अब गायब हो गया होगा उसे दृश्य करने के लिए अंत में Enter key press करे


Trim command (tr - double Enter)



it is used to cut intersecting lines

Process

Tr ↲ ↲

 
⋙ Select the intersecting line
trim autocad


Trim command के द्वारा प्रतिच्छेदन रेखाओ को काटा जाता है जैसा की आप उपर्युक्त चित्र में देख सकते है




Extend command


यह कमांड trim command के ठीक उल्टा काम करता है इससे प्रतिच्छेदन रेखाओ को जोड़ने के लिए उपयोग में लिया जाता है

Prosses

Ex ↲ ↲ (enter key दो बार press करे )

अब उस लाइन पर क्लिक करे जिससे दूसरी लाइन को जोड़ना चाहते है
extend



Note - shift key के साथ trim command ,extend command की तरह और extend command ,trim command की तरह कार्य करता है(alert-warning)

Stretch command 


⋙ Select the line

 Then show blue line

⋙ Click on any corner (top, below)

⋙ Drag the mouse and second point click
stretch command


अगर किसी लाइन को खींच कर छोटा या बड़ा करने की आवश्यक्ता है तो उसे आप उपर्युक्त प्रोसेस से कर सकते है


Break command (br ↲ )

It is used to break line or object


Proses

⋙ Br ↲

⋙ First point click and drag the mouse second point click
break line




Join command ( j ↲ )

इस command का प्रयोग दो ब्रेक लाइनो को जोड़ने के लिए किया जाता है


Prosses


J ↲

First line select करे

Select line select करे

अंत में enter key or space key press करे
join line







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.