Electrical Fault क्या है | प्रकार| कारण



Electrical fault क्या है

electrical fault क्या है


इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम ,इलेक्ट्रिकल मशीन, स्विचगियर, - मुख्यतः सामान्य एवं संतुलित अवस्था में कार्य करते हैं |

इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम, स्विच गियर, विद्युत परिपथ की असामान्य तथा असंतुलित अवस्था जिसमें उच्च धारा किसी अतिरिक्त पथ में प्रवाहित होने लगती है Electrical fault कहलाती है, असामान्य वह असंतुलित अवस्था में सिस्टम में शॉर्ट सर्किट उत्पन्न हो जाता है जिसके कारण फाल्ट बिंदु पर उच्च धारा प्रवाहित होने लगती है

सम्पर्ण  लेख का pdf  Download करने के लिए क्लिक करे ☟


विषय सूची(toc)

Electrical Fault कितने प्रकार का होता है Type of electrical Fault in hindi


ऐसे तो हम इस लेख में electrical fault के बहुत सारे प्रकार के बारे में पढ़ेगे लेकिन electrical fault मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है
  • Symmetrical faults
  • Unsymmetrical faults


1.Symmetrical faults

ऐसे fault जिसमे परिपथ के सभी फेज आपस में शॉर्ट सर्किट हो जाए अथवा सभी फेज ग्राउंड के साथ शॉर्ट सर्किट हो जाए Symmetrical faults कहलाते हैं इस प्रकार के फाल्ट इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम में बहुत ही कम मात्रा में होते हैं

Symmetrical faults मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

L-L-L Fault
L-L-L FAULT



L-L-L-G Fault
L-L-L-G  FAULT


2. Unsymmetrical faults

ऐसे Fault जिसमें एक या दो फेज़ आपस में शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं Unsymmetrical faults के अंतर्गत आते हैं इस प्रकार के Fault इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम है अत्यधिक मात्रा में होते हैं यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं

L-G Fault
L-G FAULTR
L-G Fault



L-L Fault
L-L FAULT
L-L Fault



L-L-G Fault    
L-L-G FAULT
L-L-G Fault  


1. Open circuit Fault -


किसी वैद्युत शक्ति प्रणाली का जब एक या एक से अधिक फेज किसी प्रकार खुल जाता है, अथवा टूटकर अथवा क्षति या भंग होकर उसके अंग अलग -अलग हो जाते हैं, तब यह Fault open circuit Fault अथवा ब्रेक-अप फाल्ट कहलाता है। इस समय प्रस्तुत परिपथ में प्रतिरोध या प्रतिबाधा का मान अनन्त होने के कारण, धारा का मान शून्य हो जाता है।

AC की थ्री फेज वैद्युत पॉवर सिस्टम में यह Fault निम्न तीन प्रकार का होता है

(i) Single phase open circuit fault

(ii) Two phase open circuit fault

(iii) Three phase open circuit fault


Open Circuit Fault के कारण ( Causes of open circuit fault)



किसी वैद्युत शक्ति प्रणाली में open circuit Fault उत्पन्न होने के निम्न कारण सम्भव हैं


(i) गर्म होकर किसी जोड़ के खुल जाने के कारण।

(ii) अधिक तनाव से चालक (तार) के टूट जाने के कारण।

(iii) उच्च धारा पर उत्पन्न ताप से तार के पिधलकर टूट जाने के कारण।

(iv) आँधी या तूफान से तारो के टूट जाने के कारण।


(V) गर्मी की ऋतु में sag रहित तार, अधिक तनाव के प्रभाव से ये तार शीतकाल में सिकुड़ने से टूट जाने के कारण।


2. Short circuit fault क्या है

किसी electrical power system के जब दो या दो अधिक फेज. किसी प्रकार परस्पर Short circuit हो जाते हैं, अर्थात् एक-दसरे से जुड़ जाते हैं, या मिल जाते हैं, तब Fault Short circuit Fault कहलाता है।


इस समय इस परिपथ में प्रतिरोध या प्रतिबाधा का मान अति निम्न होने के कारण Electric current का मान अति उच्च होता है।

ACकी three phase system में यह Fault निम्न दो प्रकार का होता है।


(i) Two phase short circuit fault

(ii) Three phase short circuit fault



Short circuit Fault के कारण (Causes of short circuit faults)-



किसी electrical power system में short circuit fault उत्पन्न होने के निम्न कारण सम्भव हैं


(i) अधिक Sag की उपस्थिति में तेज हवा (आँधी या तुफान) से झूलते हुए शिरोपरि लाइन चालकों (तारों)के परस्पर लिपटकर जुड़ने के कारण।


(ii) किसी वृक्ष अथवा उसकी टहनी के शिरोपरि लाइन चालक से जुड़ जाने के कारण।

(iii) यांत्रिक आघात से भूमिगत केबिल के विद्युतरोधन के कटकर क्षय हो जाने के कारण।

(iv) underground केबिल के वैद्युतरोधन (insulation ) के पुराने पड़ने अर्थात् जीवनकाल समाप्त हो जाने के कारण।

(v) खुले केबिल चालकों को चूहा, छिपकली, साँप (snakes) आदि द्वारा जुड़ जाने के कारण।

(vi) शिरोपरि लाइन चालकों के बीच किसी परिंदा या वक्षी (birds), बन्दर (monkey), आदि, जुड़ जाने के कारण।




3. Earth fault or ground fault क्या है -



किसी Electrical Power system का जब एक या एक से अधिक फेज, किसी प्रकार पृथ्वी के साथ पूर्ण रूप से जुड़ जाता है. अर्थात सम्पर्क स्थापित कर लेता है, तब यह Fault, अर्थ-फास्ट या ग्राउण्ड फाल्ट कहलाता है।

AC की Three phase Electrical Power systemमें यह Fault निम्न तीन प्रकार का होता है।

(i) single phase earth faults

(ii) two phase earth fault

(iii) three phase earth fault



Earth Fault के कारण (Causes of earth fault)-



किसी वैद्युत शक्ति प्रणाली में भू-Fault उत्पन्न होने के निम्न कारण सम्भव है


(i) इंस्यूलेटर की विफलता से शिरोपरि लाइन चालक(तार) के pole से सम्पर्कित होने के कारण।


(ii) किसी पेड़ की टहनी, हवा के झोंके या सामान्य स्थिति से अधिक झुककर, तार से जुड़ने के कारण।

(iii) आलम्ब (support) या क्रोस आर्म पर बैठे हुये परिन्दा (चील, गिद्ध, मोर, कौआ आदि)को तार से जुड़ने के कारण।

(iv) underground केबिल के इंसुलेशन के यान्त्रिक आघात से क्षय (कट) जाने से चालक के पृथ्वी से सम्पर्कित हो जाने के कारण।

(v) underground केबिल के इंसुलेशन के पुराने पड़ जाने पर अर्थात जीवनकाल (life) समाप्त हो जाने पर, चालक के जमीन से जुड़ (छु) जाने के कारण।


4. Earth or ground leakage fault-


किसी Electrical Power system का जब एक या एक से अधिक फेज किसी प्रकार पृथ्वी के साथ आँशिक रूप से जुड़ जाता है, अर्थात सम्पर्क स्थापित कर लेता है, तब यह Fault अर्थ-लीकेज फॉस्ट या ग्राउण्ड लीकेज फाल्ट कहलाता है।

ए० सी० थ्री फेंज पॉवर सिस्टम में यह Fault निम्न तीन प्रकार का होता है

(i) single phase earth leakage fault

(ii) two phase leakage fault

(iii) three phase earth leakage fault


Earth Leakage Faults के कारण( Causes of earth leakage faults)





(i) शिरोपरि लाइन में प्रयुक्त पॉर्सिलेन इंस्यूलेटर के आंशिक रूप से क्षय (Partially damage) होने के कारण।

(ii) भूमिगत केबिल में प्रयुक्त Insulation के ऑशिक रूप से क्षय होने के कारण


5. Corona Leakage Fault—

किसी Electrical Power system की शिरोपरि लाइन के जब एक या एक से अधिक नंगे चालक की सतह से वैद्युत आवेश का क्षरण, प्रत्यक्ष वायुमण्डल में होने लगता है, तब यह Fault कोरोना लीकेज फाल्ट कहलाता है।

इस Fault में प्रत्यक्ष electric power loss होती हैं, जिसके कारण शिरोपरि electrical power system की दक्षता घट जाती है।


ए० सी० थ्री फेज ओवर हेड पॉवर सिस्टम में यह दोष निम्न प्रकार का होता है

(i)1-phase corona leakage fault

(ii) 2-phase corona leakage fault

(iii) 3-phase corona leakage fault


Corona Leakage Faults के कारण (Causes of corona leakage faults)—


किसी शिरोपरि लाइन के तारो में corona leakage Fault के उत्पन्न होने के निम्न कारण सम्भव है

(i) लाइन वोल्टता (line voltage) के अधिक बढ़ जाने के कारण।

(ii) लाइन चालकों के बीच की पारस्परिक दूरी घट जाने के कारण।

(iii) लाइन चालकों के बीच की, पारस्परिक दूरी (d) तथा चालक की त्रिज्या (r) के अनुपात (d/r) के घट जाने के कारण।

(v) चालकों की सतह के खुरदुरे (rough) हो जाने के कारण

(vi) चालकों के बीच वायुमण्डलीय माध्यम में आर्द्रता (नमी, पानी, ओस, कुहरा आदि) के अधिक बढ़ जाने के कारण।



Ji हां दोस्तों , आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने "Electrical Fault क्या है | प्रकार| कारण"के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे👇





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.