Electricity physical quantities in Hindi


Electricity से सम्बन्धित भौतिक राशियाँ

Electricity से सम्बन्धित भौतिक राशियाँ विद्युत राशियाँ कहलाती हैं तथा उनके मापन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली यांत्रिक प्रेक्षण युक्तियाँ, electrical measuring devices और electrical measuring instruments कहलाती हैं।

आज हम कुछ सामान्य विद्युत राशियाँ एवं उनके मापन उपयन्त्रों का परिचय निम्न प्रकार से करायेगे है

विषय सूची(toc)

1. विद्युत धारा Current किसे कहते है ?

  विद्युत परिपथ में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं। इसे I से व्यक्त किया जाता है तथा ऐम्पियर (A) में मापा जाता है।

विद्युत धारा, I = (dq/dt) का मापन ऐमीटर (ammeter) द्वारा mA तथा A में किया जाता है।


2. वोल्टता Voltage किसे कहते है


इकाई आवेश को एक बिंदु से दुसरे बिंदु के बीच ले जाने में किया गे कार्य वोल्टता कहलाती है।

इसे V से व्यक्त किया जाता है तथा वोल्ट (V) में मापा जाता है। वोल्टता, V = (dw/dq) का मापन वोल्टमीटर (voltmeter) द्वारा mv, V तथा kV में किया जाता है।

3. प्रतिरोध Resistance किसे कहते है

किसी चालक या परिपथ का विद्युत धारा के प्रवाह में अवरोध उत्पन्न करने का गुण उसका
प्रतिरोध कहलाता है।

इसे R से व्यक्त किया जाता है। तथा ओह्म (Ω) में मापा जाता है। प्रतिरोध R = (V/I) का मापन ओह्ममीटर (ohmmeter) तथा मल्टीमीटर (multimeter) द्वारा Ω व kΩ में तथा मेगर (megger) द्वारा MΩ में किया जाता है।

इसे भी पढ़े 

4. आवृत्ति Frequency किसे कहते हैं

AC विद्युत राशि द्वारा एक सेकण्ड में पूर्ण किये गये चक्रों (cycles) की संख्या को उसकी आवृत्ति कहा जाता है।




इसे f से व्यक्त किया जाता है तथा हर्ट्स (Hz) में मापा जाता है। आवृत्ति का मापन आवृत्तिमापी (frequency meter) द्वारा Hz में तथा CRO द्वारा kHz व MHz में किया जाता है।


50 हर्ट्स फ्रीक्वेंसी की AC (ALTERNATIVE CURRENT) भारत में प्रयोग की जाती है दुनिया के अधिकांश देशों में 60 हर्ट्स फ्रीक्वेंसी की एसी करंट प्रयोग में लाई जाती है| 43 ऐसे देश है जहां AC frequency 60Hz प्रयोग की जाती है

आप चाहे तो दुनिया के सभी देशों में प्रयोग की जाने वाली एसी वोल्टेज व फ्रिकवेंसी की लिस्ट नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं



5. प्रेरकता Inductance क्या होता है

Inductance, coil का वह गुण होता है, जो स्वयं से प्रति ऐम्पियर प्रति सेकण्ड विद्युत धारा परिवर्तन की दर पर स्वयं में तथा दूसरी coil में निश्चित मान का विद्युत वाहक बल प्रेरित कर सकता है।

स्वयं द्वारा स्वयं में विवा०ब० प्रेरित करने का गुण स्व प्रेरकता (self inductance) कहलाता है, जिसे L स व्यक्त किया जाता है

तथा स्वयं द्वारा दूसरी कुण्डली में विवा०ब० प्रेरित करने का गुण अन्योन्य प्रेरकता (mutual inductance), M कहलाता है। inductance को mH तथा H (हेनरी) में मापा जाता है।


6. संधारिता Capacitance kya hota hai OR Capacitance किसे कहते हैं ?

Capacitor का वह गुण जिससे वह अपने अन्दर आवेश के रूप में विद्युत ऊर्जा एकत्रित
करता है, उसकी Capacitance कहलाता है।

Capacitance को C से व्यक्त किया जाता है तथा इसका मान प्रति वोल्ट पर संचित आवेश की मात्रा के बराबर होता है, जिसे फैरड (F) में मापा जाता है।or

Capacitance का मान प्रयुक्त वोल्टता तथा संचित आवेश के अनुपात के बराबर होता है

Capacitance, C = (q/V) uF तथा F में किया जाता है।


7. शक्ति गुणक Power Factor क्या होता है

AC परिपथों में परिपथ पर प्रयुक्त वोल्टता तथा उसकी विद्युत धारा में समय अन्तर होता है जिसे समय कलान्तर (time phase difference) कहा जाता है तथा दोनों प्रत्यावर्ती विद्युत राशियों के बीच का यह कलान्तर विद्युत कोण (electrical angle ) ϕ से व्यक्त किया जाता है।

वोल्टता तथा विद्युत धारा, इन दो फेज राशियों के बीच के इस कलान्तर कोण ϕ की कोज्या (cos ϕ) को परिपथ का पॉवर factor कहा जाता है जो एक आंकिक राशि(अंक में व्यक्त किया जाता है ) होती है।

जब करंट current (I) voltage (V) से पीछे होता है तो पावर फैक्टर (Cos ϕ) को लैगिंग lagging पावर फैक्टर कहा जाता है।

जब करंट current (I) वोल्टेज voltage (V) से आगे होता है तो पावर फैक्टर (Cos ϕ) को leading पावर फैक्टर कहा जाता है।



8. विद्युत शक्ति Electrical Power क्या है


सरल शब्दों में कहे तो विद्युत शक्ति, परिपथ की वोल्टता, V तथा विद्युत धारा , I का गुणनफल होती है तथा D.C. परिपथों में विद्युत शक्ति, P = VI वाट होती है।

परन्तु AC Circuit में V तथा I के कलान्तर कोण ϕ पर होने के कारण, शक्ति तीन प्रकार की होती हैं, जो

(i) Pa = VI वोल्ट ऐम्पियर (VA) अथवा kVA

(ii) P = VI cosϕ वाट (W) या kW, तथा

(iii) Pr = VI sinϕ प्रतिघातित वोल्ट ऐम्पियर (VAr) या kVAr हैं।

तीनों प्रकार की प्रत्यावर्ती शक्तियों के मापन हेतु ट्राइवेक्टर मीटर (tri-vector meter) उपयोग में लाया जाता है।

दिष्टधारा तथा प्रत्यावर्ती धारा परिपथों में वाट शक्ति (watt power) मापने की निरन्तर आवश्यकता होती है जो DC POWER = VI तथा AC POWER = VI cos ϕ है।

जिसे वाटमीटर (wattmeter) की सहायता से वाट (W) या किलोवाट (kW) में मापा जाता है।

9. विद्युत ऊर्जा Electrical Energy किसे कहते हैं


Electrical power तथा समय का गुणनफल विद्युत ऊर्जा होती है, जिसे सामान्यत: E से व्यक्त किया जाता है तथा मात्रक वाट-सेकण्ड है जिसे ऊर्जामापी (energy meter) की सहायता से किलोवाट घन्टा (kWh) में मापा जाता है।

Ji हां दोस्तों , आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने Electricity physical quantities in Hindi, के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.