Nuclear Power Plant क्या है? इसमे विद्युत का उत्पादन कैसे होता है

Nuclear Power Plant in Hindi


आज के समय  ऊर्जा उत्पादन के लिए अत्यधिक मात्रा में कोयला, जल, डीजल आदि का प्रयोग किया जा रहा है जिससे भविष्य में इन सभी ऊर्जा स्रोतों का अभाव होना संभव ही है

तथा बढ़ते उद्योगों के कारण शक्ति की  खपत भी बढ़ गई है जिसे पुराने ऊर्जा स्रोत पूरा करने में सक्षम नहीं है ऐसे में हमें एक ऐसे ऊर्जा स्रोत की  जरूरत है जो सस्ता  तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध भी हो……..

अतः हम  न्यूक्लियर ऊर्जा स्रोत का उपयोग कर  सकते  है जो धरातल में पर्याप्त मात्रा में मौजूद भी है तथा इनका उर्जा स्तर भी बहुत  ज्यादा है



विषय सूची (toc)

ऊर्जा उत्पादन का मूल सिद्धांत

नाभिकीय अभिक्रिया क्या है ?

नाभिकीय अभिक्रिया के दौरान नाभि के टूटने या आपस में जुड़ने के फलस्वरूप अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा( उषा के रूप में) उत्पन्न होती है

नाभिक की टूटने की प्रक्रिया विखंडन प्रक्रिया कहलाती है

नाभिक के आपस में जुड़ने की प्रक्रिया संलयन प्रक्रिया कहलाती है


नाभिकीय विखंडन प्रक्रिया

जब एक बड़े भारी नाभिक पर जब न्यूट्रानो की बमबारी कराई जाती है तब बड़ा नाभिक कई हलके नाभि को में टूट जाता है और अत्यधिक मात्रा में ऊष्मा तथा विकिरण उत्पन्न करता है यह उत्पन्न ऊर्जा नाभिकीय विखंडन ऊर्जा कहलाती है

नाभिकीय संलयन प्रक्रिया क्या है?

जब दो हल्के नाभिक मिलते हैं तो एक बड़े वह भारी नाभि का निर्माण करते हैं इस प्रक्रिया के समय अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा ऊष्मा के रूप में निकलती है

उदाहरण के तौर पर दो हल्के हैड्रोजन के नाभिक मिलकर हीलियम का निर्माण करते हैं जिससे अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न होती है

ऊर्जा तथा द्रव्यमान में संबंध

प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन में जो ऊर्जा निहित होती है उसे आणविक ऊर्जा (एटॉमिक एनर्जी) कहते हैं अल्बर्ट आइंस्टीन ने आणविक ऊर्जा तथा अणुओं के द्रव्यमान में एक संबंध स्थापित किया था

E = mc2

E = उर्जा जूल में

m = द्रव्यमान kg में

c = प्रकाश का वेग ( 300000 किलोमीटर/सेकंड)


1 ग्राम यूरेनियम = 45 टन कोयला , अर्थात 1 ग्राम यूरेनियम से जितनी उष्मा प्राप्त होगी उतनी हमें 45 टन कोयले उष्मा से प्राप्त होगी

 

नाभिकीय रिएक्टर ( न्यूक्लियर रिएक्टर )

नाभिकीय रिएक्टर के अंदर नाभिकीय क्रियाएं संलयन वह विखंडन क्रियान्वित कराई जाती है जिससे उष्मा उत्पन्न होती है

क्या आप जानते है?

नाभिकीय पावर प्लांट में विद्युत का उत्पादन कैसे होता है

दर्शल उपयुक्त लेख में हम यह समझ रहे थे की इस पर प्लांट को ऊर्जा कैसे प्राप्त होती  हैं अब हम यह देखेंगे कि नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग करके विद्युत का उत्पादन कैसे किया जाता है

वैसे तो नाभिकीय शक्ति संयंत्र न्यूक्लियर पावर प्लांट कई प्रकार के होते हैं लेकिन सबका मूल सिद्धांत एक ही तरह का होता है..

रिएक्टर से उत्पन्न ऊष्मा का उपयोग करके टरबाइन को घुमाया जाए और टरबाइन के द्वारा जनरेटर को घुमाया जाए


कुछ प्रमुख न्यूक्लियर पावर प्लांट निम्न है


  1. दाबानुकूलित जल रिएक्टर शक्ति संयंत्र Pressurized water reactor (PWR)
  2. उबलते जल रिएक्टर शक्ति संयंत्र boiling water reactor (BWR)
  3. गैस शीतलक रिएक्टर शक्ति संयंत्र gas cold reactor (GCR)
  4. उच्च तापमान गैस शीतला करैक्टर शक्ति संयंत्र high temperature gas cooled reactor (HTGR)
  5. दाबानुकूलित भारी जल रिएक्टर शक्ति संयंत्र pressurized heavy water reactor (PHWR)
  6. द्रव मेटल तीव्र प्रजनक रिएक्टर शक्ति संयंत्र liquid metal fast breeder reactor (LMFBR)
  7. गैस वितरक तीव्र प्रजनक रिएक्टर शक्ति संयंत्र gas cooled fast breeder reactor (GCFBR)

    उपर्युक्त पावर प्लांट में से हम केवल उबलते जल रिएक्टर शक्ति संयंत्र (boiling water reactor (BWR)) के द्वारा विद्युत का उत्पादन का फुल प्रोसेस जानेंगे

    Nuclear Power Plant drone view



    Boiling Water Reactor में विद्युत का उत्पादन कैसे होता है


      जब हम रिएक्टर में पंप द्वारा जल भेजते हैं तब रिएक्टर में नाभिकीय अभिक्रिया के फल स्वरुप उष्मा उस जल को वाष्प में परिवर्तित कर देती है इस वाष्प का तापमान 285 डिग्री सेंटीग्रेड दाब 70 बार तक होता है 
    Nuclear Power Plant क्या है? इसमे विद्युत का उत्पादन कैसे होता है
    animation view के लिए फोटो पर क्लिक करे 



    अब इस वाष्प को ट्यूब के माध्यम से टरबाईन को प्रदान की जाती है फलस्वरूप उष्मीय ऊर्जा का रूपांतरण यांत्रिक ऊर्जा में हो जाता है यानी टरबाइन घूमने लगती है

    अब इस टरबाइन से जेनरेटर जुड़ा होता है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है

    टरबाइन को घुमाने के बाद जो वाष्प बाहर निकलती है उसे संघनित करके फिर रिएक्टर में भेज दिया जाता है जो पुन: भाप में परिवर्तित हो जाती है इसी प्रकार लगातार प्रोसेस होता रहता है

    तारापुर आणविक शक्ति संयंत्र यानि नाभिकीय पावर प्लांट में विद्युत का उत्पादन इसी सिद्धांत पर होता है(alert-success)

    Nuclear Power Plants list  in India  2021- Operational


    Nuclear Power Plants in India


    Ji हां दोस्तों , आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने nuclear power plantक्या होता है और इससे बिधुत का उत्पादन कैसे होता है, के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे

     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.