सिंक्रोनस मोटर में hunting क्या है


Hunting in Synchronous Motor in Hindi


synchronous  motor hunting


विषय सूची(toc)

हंटिंग इन सिंक्रोनस मोटर

लोड की अवस्था में सिंक्रोनस मोटर के अंदर दो प्रकार के torque कार्य करते हैं पहला ड्राइविंग टार्क अर्थात रनिंग टार्क जो आगे की ओर गति की दिशा में कार्य करता है


दूसरा लोडिंग टार्क जो पीछे की ओर गति की विपरीत दिशा में कार्य करता है इस प्रकार यह दोनों ही तक एक दूसरे के विपरीत दिशा में कार्य करते हैं

संतुलन स्थिति में मोटर सही प्रकार से कार्य करती है परंतु भारी लोड परिवर्तन की अवस्था में जड़त्व के कारण मोटर का रोटर एक लोलक की तरह दोलन करने लगता है जिसे हंटिंग कहते हैं


इसे हिल्लोल(surging) कला झूलन (Phase swinging) आदि नामों से भी जाना जाता है

क्या आप जानते है 

Hunting से नुकशान



कल्पना करो ,यदि hunting उत्पन्न करने वाले इन दोनों आवर्तकाल (टाइम पीरियड) का मान मोटर के प्राकृतिक आवर्तकाल के समान हो जाए तो यांत्रिक अनुनाद स्थापित हो जाएगा

जिससे दोलनो का आयाम (amplitude)अत्यधिक होगा जो मोटर के तुल्यकालत्व को समाप्त कर देगा अर्थात चुंबकीय युग्मन (magnetic coupling, pole S से N,तथा N ,S से को भंग कर देगा और मोटर का चलना बंद हो जाएगा


Hunting को कम / समाप्त कैसे करे



जैसा कि आप उपयुक्त कथन से जान गए होगे की hunting के वजह से सिंक्रोनस मोटर बंद भी हो सकता है अतः अब हम जानेंगे कि इस हंटिंग को कम या समाप्त कैसे करें


दोलनो को रोकने के लिए मोटर के अंदर ध्रुवनालो पर डैम्पर वाइंडिंग की जाती है जो cage वाइंडिंग के अनुरूप होती है दोलनो के कारण इसके अंदर भंवर धारा उत्पन्न होती है जो लेंज के नियमानुसार दोलनो का विरोध करती है इस प्रकार मशीन के अंदर होने वाले हंटिंग का शमन (नष्ट )होता है

नमस्ते  दोस्तों! आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने  Synchronous Motor Hunting in Hindi के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.