सिंक्रोनस व इंडक्शन मोटर में अंतर

आज हम सिंक्रोनस मोटर और इंडक्शन मोटर का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे लेकिन अगर आपने अभी तक सिंक्रोनस मोटर क्या होता है इसका कार्य सिद्धांत क्या है और इंडक्शन मोटर क्या होता है और इसका कार्य सिद्धांत क्या है के बारे में नहीं पढ़ा है तो पहले समझ ले फिर सिंक्रोनस मोटर और इंडक्शन मोटर के बीच का अंतर समझना आसान हो जाएगा 

सिंक्रोनस vs इंडक्शन मोटर


  • सिंक्रोनस मोटर स्वचालित नहीं होती
  • इंडक्शन मोटर स्वचालित होती है


अगर सिंक्रोनस मोटर स्वचालित नहीं होता तो फिर इसे स्टार्ट कैसे किया जाता है इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर बटन करके सिंक्रोनस मोटर स्टार्टर के बारे में पढ़ सकते हैं




  • सिंक्रोनस मोटर में डीसी वोल्टेज की आवश्यकता पड़ती है
  • इंडक्शन मोटर में डीसी उत्तेजक की आवश्यकता नहीं पड़ती



  • किसी भी लोड पर सिंक्रोनस मोटर स्थिर गति पर चलती है
  • इंडक्शन मोटर पर लोड बढ़ाने से इसकी गति में कुछ कमी हो जाती है



  • सिंक्रोनस मोटर को लेगिंग तथा लीडिंग पावर फैक्टर के किसी भी मान पर चलाया जा सकता है
  • इंडक्शन मोटर सदैव लेगिंग पावर फैक्टर पर चलती है जो कि अधिक लोड पर बहुत कम हो जाती है



  • सिंक्रोनस मोटर इंडक्शन मोटर की अपेक्षा बहुत महंगी तथा जटिल होती है
  • इलेक्शन मोटर सिंक्रोनस मोटर से सस्ती व सरल होती है




  • जिस वोल्टता पर सिंक्रोनस मोटर चल रहा होता है उसमे परिवर्तन करने पर मोटर के torque पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है क्यों कि इन मोटर का torque प्रयुक्त वोल्टता के समानुपाती होता है
  • जिस वोल्टता पर इंडक्शन मोटर चल रहा होता है उसमे परिवर्तन करने पर मोटर के torque पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है क्यों कि इन मोटर का torque प्रयुक्त वोल्टता के वर्ग के समानुपाती होता है

  • सिंक्रोनस motor का उपयोग पॉवर factor सुधरने के लिए भी किया जाता है
  • इंडक्शन motor का उपयोग केवल यांत्रिक load को चलाने के लिए किया जाता है


  • सिंक्रोनस मोटर पर Load बढ़ाने पर गति परम स्थिर रहती है
  • इंडक्शन मोटर पर लोड बढ़ने पर गति घटती है

  • सिंक्रोनस मोटर की दक्षता अधिक होती है
  • इंडक्शन मोटर की दक्षता सिंक्रोनस मोटर की अपेक्षा कम होती है

नमस्ते  दोस्तों! आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने  सिंक्रोनस व  इंडक्शन मोटर में अंतर के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.