Synchronous Motor Starting in Hindi

Synchronous Motor Starting in Hindi

सिंक्रोनस मोटर स्टार्टिंग 



सिंक्रोनस मोटर्स सिंक्रोनस गति से चलती हैं । मोटर की सिंक्रोनस Speed , Supply की आवृत्ति (frequency) और मोटर में Polls की संख्या पर निर्भर करती है ।

तुल्यकालिक गति 



जहा , f = सप्लाई की आवृत्ति और p = पोलो की संख्या।

सिंक्रोनस मोटर्स के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन 3 फेज इंडक्शन मोटर्स के तरह सेल्फ स्टार्ट नहीं होना इसकी सबसे बड़ी कमी  है।

सिंक्रोनस मोटर्स में, स्टेटर में 3 फेज वाइंडिंग होती है और यह 3 फेज सप्लाई से जुडी होती है जबकि रोटर डीसी सप्लाई से जुड़ा होता है।


विषय सूची(toc)

सिंक्रोनस मोटर कैसे स्टार्ट होता है 


जैसा कि आप जानते हैं कि थ्री फेज इंडक्शन मोटर सेल्फ स्टार्टेड होता है परंतु सिंक्रोनस मोटर सेल्फ स्टार्ट नहीं होता अर्थात चालू नहीं है इसलिए इसे निम्नलिखित दो बिधिओ द्वारा स्टार्ट किया जाता है


सिंक्रोनस मोटर का बाह्य स्रोत द्वारा स्टार्टिंग (Starting a Synchronous Motor Using a DC Machine)



इस विधि द्वारा स्टार्ट करने के लिए सर्वप्रथम सिंक्रोनस मोटर को थ्री फेज सप्लाई प्रदान की जाती है इससे रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न होता है जो सिंक्रोनस स्पीड से घूमता है

उसके बाद बाहरी स्रोत अर्थात इंजन टरबाइन अथवा मोटर द्वारा रोटर को घूर्णी चुंबकीय क्षेत्र (r.m.f) की दिशा में लगभग सिंक्रोनस गति से घुमाया जाता है


अब स्विच द्वारा डीसी सप्लाई को सही समय पर ऑन करके रोटर को उत्तेजित किया जाता है यानि एक्साइटेड किया जाता है इस प्रकार रोटर के मैग्नेटिक पोल स्वतः ही स्टेटर के विपरीत मैग्नेटिक पोल (N से S,व S से N) से मैग्नेटिकली इंटरलॉक हो जाते हैं और सिंक्रोनस मोटर का रोटर समान दिशा में निम्नलिखित सिंक्रोनस स्पीड पर घूमने लगता है

     सिंक्रोनस speed


सिंक्रोनस मोटर का डैंपिंग वाइंडिंग द्वारा स्टार्टिंग Starting a Synchronous Motor Using Damper Windings


डैंपिंग वाइंडिंग को सिंक्रोनस मोटर के मैग्नेटिक पोल शूज (magnetic pole shoes) पर स्थापित किया जाता है 
damper winding


इससे यह केज वाउंड रोटर टाइप इंडक्शन मोटर की तरह ही सेल्फ स्टार्ट होने का गुण धारण कर लेता है क्योंकि डैम्पर वाइंडिंग केज winding का ही एक विकसित रूप है आजकल इसी प्रकार का सिंक्रोनस मोटर का निर्माण हो रहा है 

इसे भी पढ़े 

नमस्ते  दोस्तों! आपने अपना किमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में बिताया इसके लिए आपको धन्यवाद ! आज आपने  Synchronous Motor Starting in Hindi के बारे में जाना | हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे आप अपने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जरुर शेयर करे👇
.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.